कसमार : सीएफटी को ले कार्यशाला आयोजित

21 बोक 52 – कार्यशाला को संबोधित करते कसमार बीडीओ।प्रतिनिधि, कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संजीवनी परियोजना कसमार की ओर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर केंद्रित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुखिया, पंसस एवं सीआरपी के अलावा परियोजना से जुड़े अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

21 बोक 52 – कार्यशाला को संबोधित करते कसमार बीडीओ।प्रतिनिधि, कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संजीवनी परियोजना कसमार की ओर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर केंद्रित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुखिया, पंसस एवं सीआरपी के अलावा परियोजना से जुड़े अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल पिछड़े क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा एवं एनआरएलएम मिलकर संयुक्त रूप से कार्य शुरू कर रहे हैं. इस योजना में महिला समूह से जुड़े परिवार तथा मनरेगा में कार्य करने को इच्छुकों को कम से कम 150 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है. उन्होंने योजना की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं महिला समूह के सदस्यों का सहयोग की अपेक्षा की. संजीवनी के परियोजना समन्वयक अंजना सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कृषि आधारित कायार्ें को प्राथमिकता दी गयी है. इसके लिए विभिन्न स्तर के कर्मियों की भी बहाली की गयी है. इस अवसर पर मुखिया पटेलराम महतो, राजेंद्र नाथ महतो, तारा देवी, हारू रजवार, बबीता देवी, पंसस गीता देवी, उमीद देवी, अभय कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोबी अंसारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version