शराब दुकान नहीं मिली तो बन गया फर्जी अधिकारी
बोकारो : बोकारो के सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक से पकड़ा गया फरजी सहायक उत्पाद आयुक्त मुकुल कुमार सिन्हा की कहानी नटवर लाल से कम नहीं है. उसने जो बयान दिया है, वह काफी दिलचस्प है. धनबाद के हीरापुर, भिस्ती पाड़ा निवासी 44 वर्षीय मुकुल कुमार सिन्हा उर्फ आनंद अवन बीए ऑनर्स पास करने के […]
बोकारो : बोकारो के सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक से पकड़ा गया फरजी सहायक उत्पाद आयुक्त मुकुल कुमार सिन्हा की कहानी नटवर लाल से कम नहीं है. उसने जो बयान दिया है, वह काफी दिलचस्प है. धनबाद के हीरापुर, भिस्ती पाड़ा निवासी 44 वर्षीय मुकुल कुमार सिन्हा उर्फ आनंद अवन बीए ऑनर्स पास करने के बाद विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुआ.
उसने बीपीएससी की परीक्षा भी दी, सफलता नहीं मिली. नौकरी के चक्कर में उसने पटना के कार्यालय का चक्कर लगाया. इस कारण उसे कार्यालय में होने वाले काम काज के तरीके की जानकारी मिली.