धनतेरस में 52.25 करोड़ का कारोबार
21 बोक 40 – ये वाली चूड़ी ठीक रहेगी न21 बोक 41 – कार के लिए शो-रूम में उमड़ी भीड़21 बोक 42 – दोपहिया वाहन के लिए शो-रूम पहुंचे लोग21 बोक 43 – पीतल के बरतन की दुकान पर उमड़ी भीड़21 बोक 44 – इस दीया की क्या कीमत है भाई साहब21 बोक 45 – […]
21 बोक 40 – ये वाली चूड़ी ठीक रहेगी न21 बोक 41 – कार के लिए शो-रूम में उमड़ी भीड़21 बोक 42 – दोपहिया वाहन के लिए शो-रूम पहुंचे लोग21 बोक 43 – पीतल के बरतन की दुकान पर उमड़ी भीड़21 बोक 44 – इस दीया की क्या कीमत है भाई साहब21 बोक 45 – ये वाला पटाखा ठीक रहेगा न21 बोक 46 – बरतन की दुकान में उमड़ी भीड़21 बोक 49 – दोपहिया वाहनों की खूब हुई बिक्री21 बोक 50 – चारपहिया वाहन के लिए भी हुई मारामारी 21 बोक 57 : – एक दिन में पूरे वर्ष का 14 फीसदी कारोबारवरीय संवाददाता, बोकारोमंगलवार को धनतेरस के अवसर पर बोकारो जिला में 52 करोड़ 25 लाख 45 हजार का कारोबार हुआ. यह आंकड़े बैंकों के ट्रांजेक्शन व दुकानों की कैश खरीदारी के निष्कर्ष हैं. जिला में यह पूरे वर्ष के कारोबार का लगभग 14 फीसदी है. वाहन क्षेत्र जिसमें चार पहिया, दो पहिया व साइकिल भी शामिल हैं, का कारोबार 24 करोड़ 16 लाख 40 हजार का रहा है. कपड़े का कारोबार 16 करोड़ 74 लाख का रहा. बोकारो सहित चास, चंदनकियारी, पेटरवार, जैनामोड़, कसमार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धनतेरस की धूम रही. बाजार में देर रात तक चहल-पहल रही. नतीजतन कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. कारोबार के आंकड़ेवाहन क्षेत्रचार पहिया18 करोड़ 55 लाखदो पहियानौ करोड़ 83 लाखसाइकिलचार लाख 60 हजारधातु क्षेत्रचांदी के सिक्के72 लाखमूर्ति व अन्य80 लाखआभूषणचार करोड़ 40 लाखबरतन50 लाख 60 हजारकपड़े व मिठाइयांश्रेणीकारोबाररेडिमेंट13 करोड़ 25 लाखसाड़ी व अन्यदो करोड़सभी मिठाई 25 लाख 85 हजारइलेक्ट्रोनिक्स, लाइट, पटाखे व पूजा सामग्रीक्षेत्र कारोबारलैपटॉप, मोबाइल व टीवी व अन्य80 लाखचायनीज बल्ब व अन्यतीन लाख 30 हजार