पुलिस ने करायी प्रेमी-युगल की शादी
21 बोक 54 – मंदिर परिसर में विवाह के बाद प्रेमी युगल दुगदा. बोकारो झरिया ओपी पुलिस ने सोमवार की रात एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों की उपस्थिति में शादी करा दी. सिजुआ गांव निवासी बबलू मांझी (21) का प्रेम प्रसंग पडरिया गॉंव की 19 वर्षीय देवंती कुमारी के साथ तीन माह से चल रहा […]
21 बोक 54 – मंदिर परिसर में विवाह के बाद प्रेमी युगल दुगदा. बोकारो झरिया ओपी पुलिस ने सोमवार की रात एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों की उपस्थिति में शादी करा दी. सिजुआ गांव निवासी बबलू मांझी (21) का प्रेम प्रसंग पडरिया गॉंव की 19 वर्षीय देवंती कुमारी के साथ तीन माह से चल रहा था़ युवक द्वारा शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका देवंती थाने पहुंच कर थानेदार दिलीप कुमार मल्लिक आपबीती सुनायी. थानेदार ने प्रेमी बबलू मांझी को थाना बुलाया. दोनों पक्ष के परिजनों के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई. आपसी रजामंदी के बाद बोकारो झरिया ओपी स्थित मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देव नारायण भुईयां, विष्णु महतो, मीना देवी, प्रवीण मांझी, लालचंद महतो, कमल महतो, भूषण महतो आदि उपस्थित थे.