26 दिन बाद मछली विक्रेता का सुराग नही

बेरमो फोटो जेपीजी 21-26 विपीन की तसवीर गोविंदपुर. बोकारो थर्मल के लेबर क्वार्टर निवासी मछली विक्रेता विपिन साव का 26 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वे 26 सितंबर को घर से थोड़ी देर में आने की बात कह निकले थे. उसके बाद कोई पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 21-26 विपीन की तसवीर गोविंदपुर. बोकारो थर्मल के लेबर क्वार्टर निवासी मछली विक्रेता विपिन साव का 26 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वे 26 सितंबर को घर से थोड़ी देर में आने की बात कह निकले थे. उसके बाद कोई पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने थाना में एक आवेदन दिया है. साव दो तीन माह पूर्व तक एसबीआइ बोकारो थर्मल कैंटीन में अस्थायी रूप से कार्यरत था. बोकारो थर्मल सब्जी मार्केट में मछली बेचता था. उनके गायब होने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. पत्नी शीला देवी का कहना है कि थाना जाने पर कोई संतोष जवाब नहीं दिया जा रहा है.