बेरमो से गहरा नाता था पीइ कच्छप का
पूर्व डीपी के असामयिक निधन पर लोगों ने जतायी संवेदना बेरमो. बीसीसीएल के पूर्व कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप का मंगलवार को हर्ट अटैक के कारण निधन हो गया. श्री कच्छप कुछ माह पहले ही बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे. कच्छप का बेरमो से गहरा नाता था. वर्ष 1979 में वे कुजू से सीसीएल बीएंडके एरिया […]
पूर्व डीपी के असामयिक निधन पर लोगों ने जतायी संवेदना बेरमो. बीसीसीएल के पूर्व कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप का मंगलवार को हर्ट अटैक के कारण निधन हो गया. श्री कच्छप कुछ माह पहले ही बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे. कच्छप का बेरमो से गहरा नाता था. वर्ष 1979 में वे कुजू से सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत बोकारो कोलियरी पदस्थापित हुए थे. यहां वे बतौैर पर्सनल ऑफिसर व सीनियर पर्सनल ऑफिसर के पद पर 1979 से 1986 तक कार्यरत रहे. इनके साथ उक्त सीसीएल अधिकारी अंबिका सिंह भी कार्यरत थे जो बीएंडके एरिया से एसओपी के पद से सेवानिवृत्त हुए. बोकारो कोलियरी से स्व कच्छप सीसीएल के रजरप्पा एरिया चले गये. वहां से वर्ष 1992 में बेरमो के ढोरी एरिया में एसओपी बन कर पदस्थापित हुए. यहां से डिप्टी सीपीएम होकर वे बीसीसीएल गये जहां उन्होंने कंपनी के डीपी तक का सफर तय किया. उनके आकस्मिक निधन पर एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि गत 16 अक्तूबर को उनसे मुलाकात हुई थी. एक घंटे तक साथ रहे थे. भाजपा नेता रामचंद्र सिंह, पूर्व अधिकारी अंबिका सिंह, श्रमिक नेता एसके झा, वीरेंद्र कुमार सिंह, पत्रकार सुबोध सिंह पवार ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना जतायी है.