पूर्णाहूति के साथ श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ संपन्न
तलगडि़या. वीरुबांध में श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. यज्ञकर्ता श्रीश्री 108 भैरव नाथ त्यागी व प्रवचनकर्ता वृंदावन धाम से आये हुए प्रेमानंद शास्त्री ने पूर्ण हवन के बाद महायज्ञ आरती करायी. इसके पूर्व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. समिति ने श्रद्धालुओं के बीच […]
तलगडि़या. वीरुबांध में श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. यज्ञकर्ता श्रीश्री 108 भैरव नाथ त्यागी व प्रवचनकर्ता वृंदावन धाम से आये हुए प्रेमानंद शास्त्री ने पूर्ण हवन के बाद महायज्ञ आरती करायी. इसके पूर्व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. समिति ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया. भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, गौर रजवार, अमर बाउरी, राधेश्याम सिंह, सुमन दूबे, प्रो सत्यवान उपाध्याय, वामापद सहित जिप सदस्य राजारंजन सहिस ने माथा टेका व पूजा-अर्चना क र परिक्रमा की. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के साथ अमलाबाद, नवाडीह, झांडरीबांध, माहाल के ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही.