एसबीआइ ने शिविर लगाकर खोला 450 खाता
तलगडि़या. चास प्रखंड के एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया ने मवि मधुनिया में शिविर लगा कर छात्रो का खाता खोला. बैंक के इरफान अंसारी ने कहा : ग्राहक की सेवा बैंक की प्राथमिकता है. बैंक क्षेत्र के गांव व विद्यालयों में ग्राहकों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर खाता खोल रहा है. शिविर में 450 […]
तलगडि़या. चास प्रखंड के एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया ने मवि मधुनिया में शिविर लगा कर छात्रो का खाता खोला. बैंक के इरफान अंसारी ने कहा : ग्राहक की सेवा बैंक की प्राथमिकता है. बैंक क्षेत्र के गांव व विद्यालयों में ग्राहकों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर खाता खोल रहा है. शिविर में 450 खाते खोले गये. मौके पर समशेर अंसारी, संजय महतो व प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक उपस्थित थे. ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत तलगडि़या. चंदनकियारी प्रखंड नयावन पंचायत स्थित पावराटांड़ में आदर्श ग्राम योजना के तहत विशेष प्रमंडल की ओर से निर्माणाधीन भवन वर्षों से अधूरा है. यह शिकायत ग्रामीणों ने आजसू विधायक उमाकांत रजक से की. ग्रामीणों ने विधायक से सांस्कृतिक अखाड़ा भवन निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की. विधायक ने विशेष प्रमंडल अधिकारी से फोन पर संपर्क कर कार्य के बारे में जानकारी ली. कहा : अधिकारी ने कार्य को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया है. एक नवंबर को कार्य शुरू होगा. मौके पर महादेव महथा, अश्विनी कुमार महतो, सुभाष प्रमाणिक , गुलेन सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे.