स्थानीय नीति लागू नहीं हुई तो आरपार की लड़ाई : मंच
तीन नवंबर के झारखंड बंद को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बेरमो फोटो जेपीजी 22-8 उपस्थित लोग ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित गोनियाटो में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बुधवार को केंद्रीय सचिव नारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर तीन नवंबर को घोषित […]
तीन नवंबर के झारखंड बंद को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बेरमो फोटो जेपीजी 22-8 उपस्थित लोग ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित गोनियाटो में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बुधवार को केंद्रीय सचिव नारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर तीन नवंबर को घोषित झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मंच के संयोजक राजू महतो ने कहा कि झारखंड सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए स्थानीय नीति लागू नहीं कर झारखंडियों के अधिकार का हनन कर रही है. केंद्रीय प्रवक्ता प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. ग्रामीणों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. इससे अतिथियों का स्वागत ईश्वर महतो ने झूमर नृत्य के साथ किया. टिकैत महतो को मंच का जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी. मौके पर टेकलाल महतो, देवनारायण महतो, खेम नारायण महतो, ताजउदीन अंसारी, संतोष विश्वकर्मा, राजाराम महतो, दीपनारायण महतो, जीतेन्द्र महतो, बिगन महतो, बिरसा महतो, भोला महतो, पूरन महतो आदि उपस्थित थे. संचालान गंगाराम महतो ने किया.