आश्रित को किया बीमा राशि का भुगतान

बेरमो फोटो जेपीजी 22-13 बीमा राशि का भुगतान करतेगोविंदपुर. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के पूर्व वरीय सर्वे अधिकारी स्व राजेश कुमार गुप्ता की आश्रित पत्नी अर्चना गुप्ता को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की राशि का भुगतान बुधवार को किया गया. बोकारो थर्मल पोस्ट ऑफिस में उप पोस्ट मास्टर अर्जुन रजक ने राशि का भुगतान किया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 22-13 बीमा राशि का भुगतान करतेगोविंदपुर. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के पूर्व वरीय सर्वे अधिकारी स्व राजेश कुमार गुप्ता की आश्रित पत्नी अर्चना गुप्ता को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की राशि का भुगतान बुधवार को किया गया. बोकारो थर्मल पोस्ट ऑफिस में उप पोस्ट मास्टर अर्जुन रजक ने राशि का भुगतान किया. श्री रजक ने बताया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत कम प्रीमियम पर अधिक बोनस भुगतान किया जाता है. साथ 80 सी के तहत कर में छूट की सुविधा है. मौके पर पृथ्वी राज सिंह, डोमन चौधरी, अविनाश कुमार, सुजय पासवान, वरुण गुप्ता, वकील चंद्र महतो, सरयू प्रसाद आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि राजेश गुप्ता की मौत बीमारी के कारण एक साल पूर्व हो गयी थी.