विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

22 बोक 02- बैठक करते डीसी व उपस्थित अधिकारीगण- डीसी ने की निर्वाचन की बैठक-चार स्थान पर होगा नामांकनसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक की. इसमें डीसी ने बीडीओ-एसडीओ व रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

22 बोक 02- बैठक करते डीसी व उपस्थित अधिकारीगण- डीसी ने की निर्वाचन की बैठक-चार स्थान पर होगा नामांकनसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक की. इसमें डीसी ने बीडीओ-एसडीओ व रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में आयी व्यावहारिक दिक्कतों को विधानसभा चुनाव में दूर करने पर विचार किया. उन्होंने बूथों के सत्यापन रूट चार्र्ट तैयार करने का निर्देश दिया. सेक्टर मजिस्ट्रेट की घोषणा की गयी. डीसी ने बैठक में जिले के विभिन्न भागों में मोबाइल नेटवर्क के संबंध मे रिपोर्ट मांगी है. जानकारी देनी है कि किस क्षेत्र में किस कंपनी का नेटवर्क ठीक से काम करता है. चुनाव में मोबाइल के कारण कोई परेशान न हो, इसलिए प्रशासन इसकी तैयारी पहले से करेगा. पोलिंग पार्टी व मजिस्ट्रेट को अच्छे नेटवर्क वाले मोबाइल का इस्तेमाल करने को कहा जायेगा. इसके अलावा कहा गया कि एलआरडीसी चास के कार्यालय में चंदनकियारी के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर), चास एसडीओ कार्यालय में चास के आरओ, बेरमो एसडीओ कार्यालय में गोमिया के आरओ, एलआरडीसी बेरमो के कार्यालय में बेरमो के आरओ बैठेंगे. बैठक में बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह,अपर समाहर्ता डा संजय कुमार सिंह, ओएसडी राजेश राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग, प्रभाकर सिंह, डीइओ राजीव लोचन, चास के एसडीओ एसएन राम, बेरमो एसडीओ बीएन सिंह, सभी डीएसपी, बीडीओ थानेदार के अलावा निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version