मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1770 व 1778 निवासी दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों तरफ से स्थानीय थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है. पहला मामला सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1770 निवासी राजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. पड़ोसी अजीत कुमार, […]
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1770 व 1778 निवासी दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों तरफ से स्थानीय थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है. पहला मामला सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1770 निवासी राजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. पड़ोसी अजीत कुमार, उसकी माता, राजू कुमार व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. परस्पर विरोधी मामला आवास संख्या 1768 निवासी अजीत कुमार ने दर्ज कराया है. इसमें पड़ोस के आवास संख्या 1770 में रहने वाले लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.