बाइक से टकराया सांड़, दो जख्मी
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ के समीप एनएच 32 पर बुधवार को एक सांड़ बाइक से टकरा गया. इससे मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरुष जख्मी हो गये. बताया जाता है कि काशीझरिया पंचायत के केशोरीडीह गांव के संजोती कुमारी व लखेश्वर मांझी वास्तु बिहार चीरा चास जा रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. […]
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ के समीप एनएच 32 पर बुधवार को एक सांड़ बाइक से टकरा गया. इससे मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरुष जख्मी हो गये. बताया जाता है कि काशीझरिया पंचायत के केशोरीडीह गांव के संजोती कुमारी व लखेश्वर मांझी वास्तु बिहार चीरा चास जा रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. घायलों को स्थानीय लोगों ने दोनों को चास अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया.