सियारी-गंझूडीह गांव की होली
दीवाली में मिला पानी का तोहफाबेरमो फोटो जेपीजी 22-18 सियारी गांव का मुआयना करती टीम बेरमो/गोमिया. गोमिया प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव सियारी और गंझूडीह में वर्षों से प्रस्तावित पाइपलाइन से जलापूर्ति का सपना अब साकार होने को है. बुधवार को डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की टीम ने विधायक माधवलाल सिंह के निजी सचिव […]
दीवाली में मिला पानी का तोहफाबेरमो फोटो जेपीजी 22-18 सियारी गांव का मुआयना करती टीम बेरमो/गोमिया. गोमिया प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव सियारी और गंझूडीह में वर्षों से प्रस्तावित पाइपलाइन से जलापूर्ति का सपना अब साकार होने को है. बुधवार को डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की टीम ने विधायक माधवलाल सिंह के निजी सचिव अनंत दास के साथ सियारी और गंझूडीह का दौरा किया. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के समापन सत्र में गोमिया विधायक माधवलाल सिंह ने दोनो गांवों में पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति का मामला उठाया था. मामले को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की गयी है. टीम के गांव में पहंुचते ही भीड़ लग गयी. जलापूर्ति की खबर सुन कर ही ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था. उन्होंने इसके लिए विधायक के प्रति आभार जताया है. टीम स्वीकृत योजना स्थल एवं निकट जल स्रोत से पानी का सैंपल जांच के लिए अपने साथ ले गये. मौके पर दरबारी मांझी, पूरन मांझी, नारायण यादव, कुंवर रविदास, गंझूडीह के संुदरलाल राम, चंदू गंझू, त्रिभुवन दास, मुकेश राम, श्रवण राम, भरत प्रजापति आदि उपस्थित थे.