प्रबंधन के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता
गोमिया. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग वाशरी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को राकोमसं की वार्ता हुई. मौके पर संवेदक अनूप कुमार व सुरेंद्र ने छठ से पूर्व ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान करने की बात कही. नेताओं ने प्रति माह से ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान करने की मांग की. मौके पर वाशरी के वरीय […]
गोमिया. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग वाशरी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को राकोमसं की वार्ता हुई. मौके पर संवेदक अनूप कुमार व सुरेंद्र ने छठ से पूर्व ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान करने की बात कही. नेताओं ने प्रति माह से ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान करने की मांग की. मौके पर वाशरी के वरीय प्रबंधक आरबी सिंह, मो अशरफ, कार्मिक प्रबंधक सन्नी कुमार के अलावा यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अजय सिंह, सचिव रवींद्र पांडेय, बद्री प्रसाद, बीके श्रीवास्तव, तौकिर आलम, हीरालाल कमार आदि उपस्थित थे.