रोजगार करने राजस्थान गये युवक की मौत
दीवाली के दिन गांव पहुंचा शव, मातमभोजुडीह. रोजी-रोटी कमाने के लिए राजस्थान गये युवक की मौत वहीं काम करने के दौरान हो गयी. बताया जाता है : पोलकिरी पंचायत के छातटाड़ बाउरी टोला निवासी 25 वर्षीय संजय बाउरी पिता स्व बिंदेश्वर बाउरी वर्षों से राजस्थान में साबुन फैक्टरी में काम करता था. मंगलवार की सुबह […]
दीवाली के दिन गांव पहुंचा शव, मातमभोजुडीह. रोजी-रोटी कमाने के लिए राजस्थान गये युवक की मौत वहीं काम करने के दौरान हो गयी. बताया जाता है : पोलकिरी पंचायत के छातटाड़ बाउरी टोला निवासी 25 वर्षीय संजय बाउरी पिता स्व बिंदेश्वर बाउरी वर्षों से राजस्थान में साबुन फैक्टरी में काम करता था. मंगलवार की सुबह वह मशीन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को दीपावली के दिन उसका शव राजस्थान से गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. संजय अविवाहित था, उसके माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. घर में उसका एक 15 वर्षीय भाई है.