डीडीसी व एसी ने किया पदभार ग्रहण
24 बोक 19 – पदभर ग्रहण करते अधिकारीसंवाददाता,बोकारो बोकारो के अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बोकारो डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ का पदभार ग्रहण किया. वहीं जुगनू मिंज ने अपर समाहर्ता का पदभार लिया. दूसरी ओर रोबिन टोप्पो अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार को बोकारो डीपीआर का पदभार नहीं ले सके. […]
24 बोक 19 – पदभर ग्रहण करते अधिकारीसंवाददाता,बोकारो बोकारो के अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बोकारो डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ का पदभार ग्रहण किया. वहीं जुगनू मिंज ने अपर समाहर्ता का पदभार लिया. दूसरी ओर रोबिन टोप्पो अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार को बोकारो डीपीआर का पदभार नहीं ले सके. डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने ने उन्हें यथाशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया है. रोबिन टोप्पो दुमका में पदस्थापित थे.प्रमोद कुमार गुप्ता को दी गयी विदाई : डीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ का पदभार नवनियुक्त डॉ संजय कुमार सिंह को सौंपा. पदभार के बाद जिला परिषद में विदाई दी गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, ओएसडी राजेश राय, नवनियुक्त डीडीसी डॉ संजय कुमार आदि मौजूद थे. जिले में पूर्व में सेवा दे चुके हैं : बोकारो जिले में विभिन्न पदों पर स्थानांतरित होकर आये तीनों अधिकारी पूर्व में पदस्थापित रह चुके है. डीडीसी बने डॉ संजय सिंह बोकारो जिले में ही तीन पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने चास एसडीओ, अपर समाहर्ता के पद पर लगभग ढाई वर्ष तक सेवा देने के बाद अब डीडीसी का पद संभाला है. वहीं जुगनू मिंज बियाडा सचिव व रोबिन टोप्पो समाज कल्याण पदाधिकारी के रूप में जिले में सेवा दे चुके हैं.