आज पूजे जायेंगे कायस्थों के आराध्य देवता

27 को संडेबाजार में छैला बिहारी नाइटबेरमो फोटो जेपीजी 24-3 भगवान चित्रगुप्त की तसवीरबेरमो. कायस्थ जाति के आराध्य देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा शनिवार को बेरमो में कई स्थानों पर होगी. चंद्रपुरा, ढोरी स्टॉफ क्वार्टर, सुभाषनगर, संडेबाजार, कथारा, बोकारो थर्मल, तेनुघाट आदि स्थानों में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

27 को संडेबाजार में छैला बिहारी नाइटबेरमो फोटो जेपीजी 24-3 भगवान चित्रगुप्त की तसवीरबेरमो. कायस्थ जाति के आराध्य देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा शनिवार को बेरमो में कई स्थानों पर होगी. चंद्रपुरा, ढोरी स्टॉफ क्वार्टर, सुभाषनगर, संडेबाजार, कथारा, बोकारो थर्मल, तेनुघाट आदि स्थानों में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान कई जगह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. चित्रगुप्त महापरिवार करगली समिति की ओर से 25 की शाम को सुभाषनगर स्थित चित्रगुप्त भवन में भक्ति संगीत होगा, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री सह विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित होंगे. इसी तरह चित्रगुप्त महापरिवार कथारा-जारंगडीह द्वारा स्टाफ क्लब कथारा में भी पूजा होगी. तेनुघाट चित्रगुप्त महापरिवार की ओर से पूजा के दौरान बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.संडेबाजार में तीन दिवसीय कार्यक्रम : चित्रगुप्त पूजा के मौके पर श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार सहयोग समिति, संडेबाजार एवं सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 25 अक्तूबर को दुर्गा मंडप के प्रांगण में सामूहिक कलम-दवात पूजा के बाद प्रसाद वितरण होगा. शाम में बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएंडके जीएम आरबी सिंह करेंगे. 26 अक्तूबर को संगीत संध्या होगा. 27 अक्तूबर को संडेबाजार फुटबॉल मैदान में सुनील छैला बिहारी नाइट होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि बीएंडके जीएम आरबी सिंह व बोकारो कोलियरी के पीओ नवल किशोर प्रसाद उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version