profilePicture

मंत्री ने किया 42 लाख के कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास

बेरमो फोटो जेपीजी 24-5 शिलान्यास करते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंहप्रतिनिधि, फुसरोमंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जवाहर नगर चौक के निकट आइएपी योजना के तहत 42 लाख की लागत से बननेवाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन के बनने से शादी-विवाह सहित अन्य कार्यों में लोगों को सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 24-5 शिलान्यास करते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंहप्रतिनिधि, फुसरोमंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जवाहर नगर चौक के निकट आइएपी योजना के तहत 42 लाख की लागत से बननेवाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन के बनने से शादी-विवाह सहित अन्य कार्यों में लोगों को सुविधा होगी. रामविलास स्कूल व चलकरी के बीच दामोदर नदी पर पुल तथा चंद्रपुरा से गोमिया हीरक रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बेरमो के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. ढोरी में जल्द नर्सिंग स्कूल व पिछरी मंे इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है. जैनामोड में पावर ग्रिड बन रहा है. मौके पर राकोमसं नेता श्यामल कुमार सरकार, अरुण कुमार सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, चुन्नू सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिशंकर महीष,प्रताप सिंह, आबिद हुसैन, चंदन चक्रवर्ती, वार्ड पार्षद संजय भोक्ता, यमुनी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version