छत्तीसगढ़ी समाज ने की गौरा-गौरी पूजा
बेरमो फोटो जेपीजी 24-13 विसर्जन के लिये जाते लोग गांधीनगर. छत्तीसगढ़ी समाज की ओर से चार नंबर शीतला मंदिर के समीप तीन दिवसीय गौरा-गौरी (शिव-पार्वती) पूजा धूमधाम से की गयी. शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. गोदोनाला में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पूर्व पुजारी जगु केवट ने पूजन कराया. मौके […]
बेरमो फोटो जेपीजी 24-13 विसर्जन के लिये जाते लोग गांधीनगर. छत्तीसगढ़ी समाज की ओर से चार नंबर शीतला मंदिर के समीप तीन दिवसीय गौरा-गौरी (शिव-पार्वती) पूजा धूमधाम से की गयी. शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. गोदोनाला में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पूर्व पुजारी जगु केवट ने पूजन कराया. मौके पर मुखिया गायत्री देवी, गणेश राउत, मोहनलाल रात्रे, कृष्णा गौड, चांद शरद लाल, लखनलाल चर्तुवेदानी, देव कुमार, मदन सतनामी, भागीरथी गौड़, वृजलाल गौड, शांति देवी, झुलन देवी, सुकेवट, पच्चो देवी, लैनी देवी आदि उपस्थित थे. संध्या में गोवर्द्धन पूजा की गयी.