पलायन किये युवक का शव पहुंचा, कंजकिरो में नहीं मनी दिवाली
आठ दिन पूर्व रोजगार के तलाश में गया था भरत् बेरमो फोटो जेपीजी 24-14 शव के समीप रोते-बिलखते परिजन व अन्य प्रतिनिधि, ऊपरघाटनावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव रजवार के पुत्र भरत रजवार (20 वर्ष) का शव गुरुवार को विशाखापतनम से घर पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव की खुशी […]
आठ दिन पूर्व रोजगार के तलाश में गया था भरत् बेरमो फोटो जेपीजी 24-14 शव के समीप रोते-बिलखते परिजन व अन्य प्रतिनिधि, ऊपरघाटनावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव रजवार के पुत्र भरत रजवार (20 वर्ष) का शव गुरुवार को विशाखापतनम से घर पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव की खुशी मातम में बदल गयी. भरत विशाखापतनम में ट्रांसमिशन कंपनी में काम कर रहा था. परिजनों के अनुसार वह आठ दिन पूर्व घर से विशाखापतनम गया था. उसकी मौत से उसके भाई-बहन व माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में दिवाली भी नहीं मनी. इधर, कंपनी की ओर से भरत के श्राद्ध कर्म के लिए परिजनों को 50 हजार रुपये दिया गया है. नावाडीह प्रखंड से पलायन किये 20 से अधिक युवकों की मौत एक साल में हो गयी.