विचलित न हों, आजसू विकास के लिए तत्पर : योगेंद्र
24 बोक 41 – हजारी मे आजसू की बैठक मे सबोधित करते योगेन्द्र महतो,गोमिया. हजारी ग्राम के नायक टोला में शुक्रवार को आजसू की बैठक हुई. मौके पर पार्टी के राज्य महासचिव व गोमिया विस प्रभारी योगेंद्र महतो ने कहा : जनता विचलित न हो. आजसू राज्य के विकास के लिए तत्पर है. आप स्वतंत्र […]
24 बोक 41 – हजारी मे आजसू की बैठक मे सबोधित करते योगेन्द्र महतो,गोमिया. हजारी ग्राम के नायक टोला में शुक्रवार को आजसू की बैठक हुई. मौके पर पार्टी के राज्य महासचिव व गोमिया विस प्रभारी योगेंद्र महतो ने कहा : जनता विचलित न हो. आजसू राज्य के विकास के लिए तत्पर है. आप स्वतंत्र विचार से एक बार जनादेश दें, विकास का जाल बिछा दूंगा. राज्य सचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा : समय आ गया है काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों को सत्ता से बेदखल करने का. महंगू नायक ने कहा : हजारी की जनता अपना मन बना चुकी है. विकास नहीं करने वाले को सत्ता से बेदखल किया जायेगा. मौके पर विनोद रजक, हरिहर नायक, कल्याणी देवी, सुषमा देवी, चंपा देवी, घनश्याम रजक, सुरेश यादव, बबलू यादव आदि उपस्थित थे.