विभिन्न जगहों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कसमार. कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों में धूमधाम से काली पूजा संपन्न हुई. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सूरजुडीह गांव में भगवती जागरण हुआ. इसमें रांची से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. उद्घाटन मुखिया अमरदीप महाराज व उपमुखिया रूपा मुखर्जी ने किया. प्रीति, कुमार विक्की समेत […]
कसमार. कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों में धूमधाम से काली पूजा संपन्न हुई. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सूरजुडीह गांव में भगवती जागरण हुआ. इसमें रांची से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. उद्घाटन मुखिया अमरदीप महाराज व उपमुखिया रूपा मुखर्जी ने किया. प्रीति, कुमार विक्की समेत अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति की. इधर मोचरो, कमलापुर, गर्री, कसमार टोला, रांगामाटी, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर, कोतोगोड़ा, चंडीपुर, शंकरडीह समेत कई गांवों में देर रात को मां काली की पूजा की गयी. महिलाओं ने सिंदुर खेला किया.