विद्युतीकरण का उद्घाटन
24 बोक 43पेटरवार. गोमिया विधायक माधव लाल सिंंह ने दीपावली की पूर्व रात्रि पेटरवार प्रखंड के उलगडा पंचायत के डुमरडीह, हरैया व ठाकुर टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण का उद्घाटन किया. आजादी के बाद से ही ये गांव अंधेरे का दंश झेल रहे थे. मौके पर मुखिया उर्मिला देवी, पंसस शोभा देवी, वार्ड सदस्य चिंता […]
24 बोक 43पेटरवार. गोमिया विधायक माधव लाल सिंंह ने दीपावली की पूर्व रात्रि पेटरवार प्रखंड के उलगडा पंचायत के डुमरडीह, हरैया व ठाकुर टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण का उद्घाटन किया. आजादी के बाद से ही ये गांव अंधेरे का दंश झेल रहे थे. मौके पर मुखिया उर्मिला देवी, पंसस शोभा देवी, वार्ड सदस्य चिंता देवी, अरविंद मुर्मू, लालबहादुर शर्मा, सुफल सोरेन, तुलसीदास मुर्मू आदि मौजूद थे.