संस्थान मना रहा है पर्यावरण जागरुकता पखवाड़ा
बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से देवोत्थान एकादशी 21 अक्तूबर से 3 नवंबर तक पर्यावरण जागरुकता पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन पर्यावरण मित्र चौक के पास वृक्ष दीपावली मनाकर की गयी. जुआ नशा मुक्त पर्यावरण युक्त दीपावली मनाने के लिए जनसंपर्क किया गया. संस्था […]
बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से देवोत्थान एकादशी 21 अक्तूबर से 3 नवंबर तक पर्यावरण जागरुकता पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन पर्यावरण मित्र चौक के पास वृक्ष दीपावली मनाकर की गयी. जुआ नशा मुक्त पर्यावरण युक्त दीपावली मनाने के लिए जनसंपर्क किया गया. संस्था के महासचिव शशि भूषण ओझा (मुकुल) ने कहा : दीपावली को दीपोत्सव के रूप में मनाते हुए संस्था के सभी सदस्य व पर्यावरण मित्र जुआ, नशा मुक्त-पर्यावरण युक्त दीपावली मनाते हैं. कहा : इसमें किसी ने भी पटाखा नहीं जलाया व पर्यावरण को स्वच्छ रखने में संकल्प लिया. संस्था के संस्थापक का जन्म दिन : श्री ओझा ने बताया : सोहराय गोवर्द्धन पूजा को ही संस्था के संस्थापक पर्यावरण मित्र पंडित गौरी शंकर ओझा का जन्मदिन है. इस दिन गायों, गोवर्द्धन व प्रकृति की पूजा कर उनका जन्म दिन मनाया गया. मौके पर सभी सदस्य से गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवाज बुलंद करने व चहागाह की जमीनों व जंगल-पहाड़ों को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया. नदी बचाओ जल बचाओ कार्यक्रम 25 से : श्री ओझा ने बताया : संस्थान की ओर से 25 से 29 अक्तूबर तक नदी बचाओ जल बचाओ कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके अलावा 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक वृक्ष पूजन के लिए जन जागरण अभियान व अक्षय तृतीया वृक्ष पूजन कार्यक्रम होगा. फिर तीन से 14 नवंबर तक देवोत्थान एकादशी पर हर दिन विचार गोष्ठी व नशा से सावधान कार्यक्रम होगा. मौके पर सुरेंद्र कुमार पांडेय, जानकी देवी, अखिलेश ओझा, अरविंद सिंह, सतन पहलवान, ज्वाला सिंह, गोविंद सिंह, दलवीर सिंह आदि मौजूद थे.