सड़क हादसे में एक की मौत एक जख्मी

चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना अंतर्गत बरमसिया ओपी कोडि़या बरतल के समीप बाइक व 407 वैन की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 10 एडी 6623 से धनबाद के भौरा से अपने पैतृक आवास लौट रहा था. उसी क्रम में पुरुलिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना अंतर्गत बरमसिया ओपी कोडि़या बरतल के समीप बाइक व 407 वैन की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 10 एडी 6623 से धनबाद के भौरा से अपने पैतृक आवास लौट रहा था. उसी क्रम में पुरुलिया की ओर से आ रही मालवाहक 407 संख्या बीआर 20 एफ 9426 से सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए बोकारो भेजा. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही एक ने दम तोड़ दिया. दूसरे का इलाज बीजीएच में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बरमसिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को माल सहित जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक पश्चिम बंगाल के बगालमारी निवासी है. पुलिस दोनों के संबंध में छानबीन कर रही है.