…तो लटक जायेगी टेंडर प्रक्रिया
बोकारो. गरगा नदी पर सतनपुर व बोकारो से चीराचास जाने वाली मुख्य सड़क पर बनने वाले पुल पर चुनावी ग्रहण लग जायेगा. पुल के लिए विशेष प्रमंडल ने टेंडर निकाल दिया है. टेंडर की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गयी है. टेंडर खोलने की तिथि 10 नवंबर है. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव के लिए […]
बोकारो. गरगा नदी पर सतनपुर व बोकारो से चीराचास जाने वाली मुख्य सड़क पर बनने वाले पुल पर चुनावी ग्रहण लग जायेगा. पुल के लिए विशेष प्रमंडल ने टेंडर निकाल दिया है. टेंडर की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गयी है. टेंडर खोलने की तिथि 10 नवंबर है. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगना लगभग तय है. विशेष प्रमंडल बोकारो के कार्यपालक अभियंता भोला राम के अनुसार : आचार संहिता के लगने की स्थिति में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, लेकिन उसे खोला नहीं जायेगा.चुनाव बाद ही निर्णय लिया जायेगा.