एमआइबी योजना से अवगत हुए बीएसएल कर्मी

25 बोक 30 – उपस्थित अधिकारी व कर्मी- ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डंप एरिया में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम वरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के कार्मिक (संकार्य) समूह की ओर से शनिवार को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डंप एरिया में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य-लौह) बिक्रम बाढि़या, प्रबंध प्रशिक्षु पंकज कुमार समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25 बोक 30 – उपस्थित अधिकारी व कर्मी- ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डंप एरिया में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम वरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के कार्मिक (संकार्य) समूह की ओर से शनिवार को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग डंप एरिया में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य-लौह) बिक्रम बाढि़या, प्रबंध प्रशिक्षु पंकज कुमार समेत ब्लास्ट फर्नेस स्लैग डंप एरिया के कर्मी उपस्थित रहे. श्री बाढि़़या ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला़ उन्होंने (कार्मिक-संकार्य) विभाग की ओर से कर्मियों की सेवा व कल्याण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की़ कार्यक्रम के दौरान एमआइबी योजना, एनजेसीएस वेतन समझौता, केवाइसी से जुड़े प्रावधान आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी. कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर जाकर संयंत्र की गतिविधियों की अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश व नये परिपत्र संबंधित जानकारी देने के लिए समय-समय पर कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है़

Next Article

Exit mobile version