माकपा के शाखा सम्मेलन में कई निर्णय
बेरमो फोटो जेपीजी 25-10 सम्मेलन में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, गांधीनगर माकपा संडेबाजार शाखा का तीन वर्षीय शाखा सम्मेलन शनिवार को संडेबाजार पंचायत भवन में हुआ. अध्यक्षता अरूप बनर्जी ने की. सम्मेलन की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन कर जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने की. मौके पर श्री शर्मा ने कहा : भाजपा दक्षिण […]
बेरमो फोटो जेपीजी 25-10 सम्मेलन में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, गांधीनगर माकपा संडेबाजार शाखा का तीन वर्षीय शाखा सम्मेलन शनिवार को संडेबाजार पंचायत भवन में हुआ. अध्यक्षता अरूप बनर्जी ने की. सम्मेलन की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन कर जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने की. मौके पर श्री शर्मा ने कहा : भाजपा दक्षिण पंथी आर्थिक नीतियों की वकालत करती है. नयी उदारवादी नीतियों को बड़े पूंजीपतियों तथा विदेशी पूंजी के पक्ष में लागू करने के लिये बाध्य है. भाजपा देशी-विदेशी कॉरपोरेट घराने, आरएसएस की गंठजोड़ से अच्छे दिन लाने के नाम पर सत्ता में आयी लेकिन बुरे दिन की शुरुआत हुई. इसका जवाब मजदूर व मेहनतकश जनता को देना है. संजु रवानी व प्रखंड सचिव अख्तर खान ने कहा कि बहुसंख्यक सांप्रदायिकता, अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता का जनक है. पर्यवेक्षक कमलेश गुप्ता, मो एनुल ने भी अपने विचार रखे. सचिव प्रतिवेदन मनोज पासवान ने रखा. इस पर धर्म कुमार, महेतरु, कृष्णा निषाद, अरूप बनर्जी में बहस में हिस्सा लिया. सम्मेलन में अगले सत्र में जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करने, छात्र संगठन, महिला संगठन व नौजवान संगठन को मजबूत बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. शाखा सचिव मनोज पासवान चुने गये. मौके पर कृष्णा निषाद, अमर कुमार, धर्म कुमार आदि उपस्थित थे.