महिला बंदियों को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

तेनुघाट. तेनुघाट उपकारा में महिला बंदियों को कन्या कल्याण विवाह सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रस्ट की अध्यक्षा शीला ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए योग्यता एवं तालीम के साथ-साथ इच्छा शक्ति भी काफी जरूरी है. कहा : अगर महिलाओं ने रुचि दिखायी तो अगरबत्ती बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

तेनुघाट. तेनुघाट उपकारा में महिला बंदियों को कन्या कल्याण विवाह सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रस्ट की अध्यक्षा शीला ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए योग्यता एवं तालीम के साथ-साथ इच्छा शक्ति भी काफी जरूरी है. कहा : अगर महिलाओं ने रुचि दिखायी तो अगरबत्ती बनाने के अलावा सिलाई, ब्यूटीशियन सहित अन्य पेशेवर कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. संस्था की प्रशिक्षिका नमिता प्रमाणिक एवं मालती देवी ने अगरबत्ती बनाने की विधि सिखाई. नमिता के अनुसार अगरबत्ती बनाने के लिए लकड़ी कोयला का बुरादा एवं पिकिट पाउडर को पानी में मिला कर घोल बनाया जाता है, जिसे एक पतली लकड़ी पर अच्छे से लगाया जाता है. फिर उस पर सुगंधित पाउडर लगाया जाता है. जेल अधीक्षक रमेश प्रसाद एवं जेलर प्रमोद कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं को आगे भी काफी लाभ मिलेगा. मौके पर पर ट्रस्ट के सचिव सुनील रवानी, मु़न्ना गौढ़, रामचंद्र महतो, रणजीत ठाकुर, सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version