26 बोक 46 – मंचासीन जगन्नाथ शाही, डॉ नरेंद्र कुमार राय व अन्य26 बोक 47 व 48 – कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं व बच्चे- सेक्टर 12 में हुआ भारत माता का पूजन – अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजनवरीय संवाददाता, बोकारोजननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी… जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़ कर हैं. एक माता घर में होती है, दूसरी मां भारत भूमि है. हम सबकी माता भारत भूमि है और हम उसके पुत्र हैं : माता भूमि: पुत्र: अहम् पृथिव्या:. इसलिए हम सब आपस में भाई-बहन हैं. ये बातें आरएसएस के प्रांत संघ चालक सह विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने रविवार को कही. वह सेक्टर-12 में आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आरएसएसएस के बोकारो महानगर बौद्धिक प्रमुख सह अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महासचिव डॉ नरेंद्र कुमार राय ने विषय प्रवेश कराते हुए भारत माता पूजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. छात्रा अनामिका, नंदिनी, काजल, निधि, अंजलि व प्रत्यूष कुमार शांडिल्य ने देश भक्ति माता आंचल…, वीर व्रती की पाती आदि कविता प्रस्तुत की.ये थे उपस्थित महानगर कार्यवाह संदीप तिवारी, संपर्क प्रमुख शंभुनाथ तिवारी, श्यामाकांत पांडेय, केपी सिंह, बीके सिंह, संजय कुमार, अरुण टाइगर, भरत सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, डीडी प्रसाद, राजीव कुमार, अभिषेक लाल, सुभद्र नारायण झा, सुजीत कुमार, कामेश्वर सिंह, भरत सिंह, रीता राय सहित दर्जनों माताएं उपस्थित थीं.
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी…
26 बोक 46 – मंचासीन जगन्नाथ शाही, डॉ नरेंद्र कुमार राय व अन्य26 बोक 47 व 48 – कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं व बच्चे- सेक्टर 12 में हुआ भारत माता का पूजन – अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजनवरीय संवाददाता, बोकारोजननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी… जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़ कर हैं. एक माता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement