एमडीए : 20 लाख 55 हजार लोग खायेंगे दवा

26 बोक 62 – जानकारी देते मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार व डीएलओ डॉ राजश्री रानी संवाददाता, बोकारो19 से 21 जनवरी 2015 तक कार्यकर्ता घर-घर घूम कर लक्षित जनसंख्या को डीइसी व एलवेंडाजोल की गोली की खुराक खिलायेंगे. इस दौरान छूटे हुए लोगों को मॉपअप राउंड के तहत दवा दी जायेगी. यह जानकारी रविवार को कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26 बोक 62 – जानकारी देते मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार व डीएलओ डॉ राजश्री रानी संवाददाता, बोकारो19 से 21 जनवरी 2015 तक कार्यकर्ता घर-घर घूम कर लक्षित जनसंख्या को डीइसी व एलवेंडाजोल की गोली की खुराक खिलायेंगे. इस दौरान छूटे हुए लोगों को मॉपअप राउंड के तहत दवा दी जायेगी. यह जानकारी रविवार को कैंप दो स्थित मलेरिया कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार व डीएलओ सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी ने संयुक्त रूप से दी. बताया : माइक्रो प्लान के अनुसार जिले के आठ प्रखंड चास रूरल, चास अरबन, बीएससिटी अरबन, चंदनकियारी, कसमार, पेटरवार, नावाडीह, गोमिया, बेरमो, जरीडीह के 248 पंचायतों में रहने वाले 729 गांवों के 19 लाख 64 हजार 279 लोगों को दवा खिलानी है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा, टैली सीट व पोस्टर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला स्तर पर एमडीए कार्यक्रम का पर्यवेक्षण के लिए कार्यक्रम पदाधिकारियों को एक -एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. अभियान के दौरान दवा से उत्पन्न साइड इफेक्ट से निबटने के लिए अनुषंगी प्रभावी दल का गठन किया गया है. नेतृत्व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता करेंगे. दल विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए हर समय तैयार रहेगा. यहां दी जायेगी दवा- विद्यालय व महाविद्यालय- छात्रावास, कारा व उपकारा- सीआइएसएफ, सीआरपीएफ व जैप बैरक- बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन इन्हें नहीं देनी है दवा- दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे को- गर्भवती महिलाओं को- अत्यंत वृद्ध पुरुष-महिला को- गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को- खाली पेट दवा नहीं खिलायें

Next Article

Exit mobile version