केंद्र सरकार दिशा विहीन : बलियावी

26 बोक 61-संबोधित करते सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र सरकार दिशा विहीन है. उसने वोट लेने के लिए गरीब, किसान, मजदूर व बेरोजगार को जो भरोसा दिया उसपर कायम नहीं रही. उक्त बातें बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कही. वह बोकारो निवास में रविवार को संवाददाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26 बोक 61-संबोधित करते सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र सरकार दिशा विहीन है. उसने वोट लेने के लिए गरीब, किसान, मजदूर व बेरोजगार को जो भरोसा दिया उसपर कायम नहीं रही. उक्त बातें बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कही. वह बोकारो निवास में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. मो बलियावी ने कहा : सरकार सिर्फ एनआरआइ व पूंजी पतियों की जेब भरने का काम कर रही है. इसने व्यवसायी को रातों रात अरब पति बनाने का मास्टर प्लान बनाया है. मो बलियावी ने कहा : जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है. उनके साथ सौतेले व्यवहार हो रहा है. झारखंड में भाजपा आठ साल तक सरकार रही, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हो सका. जन-धन योजना के माध्यम से गरीबों को लूटने का काम किया है. अगले चुनाव की तैयारी के लिए शिक्षा के नाम पर 1000 करोड़ बच्चों को भाषण सुनाने में खर्च करने का काम किया. मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, मो मोबिन रिजवी, प्रवीन कुमार, गिरी शर्मा, यूसूफ अंसारी, मो आलम, एसएन प्रसाद, वाल्मीकि सिंह, दिवाकर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version