अतिक्रमण व जाम से मुक्त हुआ जैनामोड़
जैनामोड़. राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे स्थित जैनामोड़ का चौक- बाजार जाम व अतिक्रमण से मुक्त हो गया गया है. मामले में जरीडीह सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने कहा : फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली की जाती थी, नहीं देने पर संबंधित दुकान के मालिकों से ज्यादती की शिकायत मिल रही थी. एसडीएम के संज्ञान […]
जैनामोड़. राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे स्थित जैनामोड़ का चौक- बाजार जाम व अतिक्रमण से मुक्त हो गया गया है. मामले में जरीडीह सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने कहा : फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली की जाती थी, नहीं देने पर संबंधित दुकान के मालिकों से ज्यादती की शिकायत मिल रही थी. एसडीएम के संज्ञान में मामला आने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की गयी. इसके अलावा सड़क अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हटाया गया.