योधाडीह मोड़ : बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

26 बोक 59- पिता को मुखाग्नि देती बड़ी बेटी पूजा प्रतिनिधि, चासचास योधाडीह मोड़ निवासी विदेशी शराब व्यवसायी 50 वर्षीय विजय सिंह की मौत रविवार को इलाज के दौरान रांची मेडिको अस्पताल में हो गयी. श्री सिंह का ब्रेन हेंब्रेज शुक्रवार को हुआ था. बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें मेडिको अस्पताल रांची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26 बोक 59- पिता को मुखाग्नि देती बड़ी बेटी पूजा प्रतिनिधि, चासचास योधाडीह मोड़ निवासी विदेशी शराब व्यवसायी 50 वर्षीय विजय सिंह की मौत रविवार को इलाज के दौरान रांची मेडिको अस्पताल में हो गयी. श्री सिंह का ब्रेन हेंब्रेज शुक्रवार को हुआ था. बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें मेडिको अस्पताल रांची में भरती कराया था. शराब विक्रेता का दाह संस्कार चास स्थित गरगा श्मशान घाट में किया गया. परिजनों व अन्य लोगों की उपस्थिति में स्व सिंह को मुखाग्नि पुत्र धर्म निभाते हुए बड़ी बेटी पूजा कुमारी ने दी. पूजा के अलावा स्व विजय सिंह के दो अन्य पुत्री तनु व सिमरन भी श्मशान घाट में मौजूद थी. विजय सिंह की तीनों बेटियों ने हिंदू रीति रिवाज के तहत विधि-विधान को पूरा किया.कौन हैं विजय सिंहविदेशी शराब विक्रेता विजय सिंह की पहचान चास क्षेत्र में शराब विक्रेता के रूप में नहीं थी, बल्कि इनकी पहचान एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में थी. विजय सिंह गांधी क्रिकेट क्लब के संस्थापक सदस्यों में एक थे. स्व सिंह क्रिकेट खेल से नाता तोड़ने के बाद भी प्रतिदिन खेल मैदान जाते थे. जूनियर खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देते थे. वह अपने जमाने में चास-बोकारो में बेहतर हरफन मौला के रूप में पहचाने जाते थे. साथ ही समाज सेवा में भी बढ-चढ कर भाग लेते थे.

Next Article

Exit mobile version