26 बोक 76, 77 – संबोधित करते योगेंद्र महतो व उपस्थित आजसू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, पेटरवार गोमिया विधानसभा स्तर में आजसू पार्टी के जनादेश पत्र के सुझाव हेतु कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय बैठक रविवार को पेटरवार स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जेएसएस के प्रदेश महासचिव हिमांशु कुमार महतो ने की. बैठक में गोमिया विधानसभा के पेटरवार, गोमिया एवं कसमार प्रखंड के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. गोमिया विधानसभा के प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो ने कहा कि एक जनादेश में 67 वर्षों का अधूरा काम पूरा करना है. कहा : गत लोस चुनाव में हारने के बाद भी गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आजसू का नाता कमजोर होने की बजाय प्रगाढ़ हुआ है. मुख्य अतिथि जेएसएस केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष सह सेवानिवृत्त डीडीसी डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि आजसू पार्टी की नीति एवं कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का दायित्व हर कार्यकर्ता का है. मौके पर रांची के प्रोफेसर मुकुंद मेहता, विमल कच्छप, जेएसएस के जिला अध्यक्ष साधुचरण महथा, इलादास, शंकर महतो, मुखिया रामसेवक जायसवाल, अमरदीप महाराज, दिनेश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो, भुवनेश्वर महतो, शंकर महतो, हरि साव, गौरीशंकर प्रजापति, दीनबंधु महतो, शांति प्रकाश महतो, भीखूराम मुंडा, टेक बहादुर, शौकत अली, मनोज शर्मा, प्रकाश महतो, मुकेश महतो, हसनूल अंसारी, उमेश प्रसाद महतो, असरफ अंसारी, नागेश्वर चौधरी, सिद्धेश्वर करमाली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अधूरे काम को पूरा करना है : योगेंद्र
26 बोक 76, 77 – संबोधित करते योगेंद्र महतो व उपस्थित आजसू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, पेटरवार गोमिया विधानसभा स्तर में आजसू पार्टी के जनादेश पत्र के सुझाव हेतु कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय बैठक रविवार को पेटरवार स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जेएसएस के प्रदेश महासचिव हिमांशु कुमार महतो ने की. बैठक में गोमिया विधानसभा के पेटरवार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement