नौकरी के लिए कथारा जीएम का लिखा पत्र

गोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर ए पंचायत के बाजारटांड निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने कथारा महाप्रबंधक को आवेदन देकर अपने पुत्र को नियोजन देने की मांग की है. आवेदन में लिखा है कि सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में छह एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसका सारा कागजात महाप्रबंधक एवं सीसीएल मुख्यालय रांची में जमा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

गोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर ए पंचायत के बाजारटांड निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने कथारा महाप्रबंधक को आवेदन देकर अपने पुत्र को नियोजन देने की मांग की है. आवेदन में लिखा है कि सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में छह एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसका सारा कागजात महाप्रबंधक एवं सीसीएल मुख्यालय रांची में जमा किया है. इसके बावजूद पुत्र को नियोजन नहीं दिया जा रहा है. अधिग्रहीत जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. श्री प्रसाद ने जीएम से मांग की है कि अगर प्रबंधन नौकरी देने में असमर्थ है तो जमीन वापस किया जाये. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.

Next Article

Exit mobile version