सेक्टर आठ : महिला से चेन की छिनतई

चेन छिनतई करने वाले युवक की हुई पहचानबोकारो. नगर के सेक्टर आठ सी में रात के समय एक महिला से चेन छिनतई कर भाग रहे उचक्के की पहचान स्थानीय लोगों ने कर ली है. स्थानीय लोगों ने उचक्का को पकड़ने के लिए काफी पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में घटना की प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

चेन छिनतई करने वाले युवक की हुई पहचानबोकारो. नगर के सेक्टर आठ सी में रात के समय एक महिला से चेन छिनतई कर भाग रहे उचक्के की पहचान स्थानीय लोगों ने कर ली है. स्थानीय लोगों ने उचक्का को पकड़ने के लिए काफी पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में घटना की प्राथमिकी स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी गयी. मामले पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी छोटू बाबू अंसारी उर्फ आई अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. यह घटना सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 33, आवास संख्या 2589 निवासी दिगंबर कुमार की पत्नी पूनम देवी के साथ हुई है. पूनम देवी शनिवार की रात अपनी पुत्री के साथ सेक्टर आठ सी के स्ट्रीट संख्या 47 निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. जब वह स्ट्रीट संख्या 47 के मोड़ पर पहुंची. इसी दौरान अचानक एक स्कूटर सवार पीछे से आया. पूनम के गले में मौजूद सोना का चेन झपट कर भागने लगा. पूनम ने हल्ला मचाया, तो आस-पास के लोगों ने उचक्का का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल हो गया. उचक्का का पीछा करने वाले लोगों ने पूनम को बताया कि घटना को अंजाम देने वाला उचक्का मोहनडीह निवासी छोटू बाबू अंसारी है. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version