खदान में गिरकर गाय की मौत
गांधीनगर. बोकारो कोलियरी डीडी माइंस में सोमवार की सुबह खदान में गिर जाने से एक गाय की मौत हो गयी. गाय के मालिक देवा महतो ने बताया कि माइंस के अगल-बगल बैरिकेडिंग नहीं होने से अक्सर उसमें गिरने से मवेशियों की मौत होती रहती है. पूर्व में एक बैल भी गिरकर मरा है. उन्होंने प्रबंधन […]
गांधीनगर. बोकारो कोलियरी डीडी माइंस में सोमवार की सुबह खदान में गिर जाने से एक गाय की मौत हो गयी. गाय के मालिक देवा महतो ने बताया कि माइंस के अगल-बगल बैरिकेडिंग नहीं होने से अक्सर उसमें गिरने से मवेशियों की मौत होती रहती है. पूर्व में एक बैल भी गिरकर मरा है. उन्होंने प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीण टेकलाल महतो व वासुदेव महतो ने कहा कि इस बाबत पीओ से बात करने पहंुचे ग्रामीणों के साथ उनका व्यवहार ठीक नहीं था. कहा : प्रबंधन पहल नहीं करता है तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.