हम भारत के लोक सेवक सत्य, निष्ठा…
शुचिता के संकल्प से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू बेरमो फोटो जेपीजी 27-11 ढोरी में शपथ लेते अधिकारी संवाददाता, बेरमो सीसीएल के ढोरी व बीएंडके एरिया में सोमवार से मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. यह सप्ताह 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगा. मौके पर बीएंडके एरिया में जीएम आरबी सिंह एवं […]
शुचिता के संकल्प से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू बेरमो फोटो जेपीजी 27-11 ढोरी में शपथ लेते अधिकारी संवाददाता, बेरमो सीसीएल के ढोरी व बीएंडके एरिया में सोमवार से मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. यह सप्ताह 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगा. मौके पर बीएंडके एरिया में जीएम आरबी सिंह एवं ढोरी एरिया में प्रभारी जीएम सह एजीएम जीएस भट्टी ने अधिकारियों को शपथ दिलायी. मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची से आये निगरानी अधिकारी धीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इनकी थी मौजूदगी : मौके पर ढोरी में एसओइ एंड एम बीपी सिंह, एके खान, एएफएम आरपी गांधी, सुरेश सिंह, रवींद्र मिश्रा, बहादुर मुंडा, एमपी सिन्हा, राजीव प्रसाद आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, बीएंडके एरिया में जीएम आरबी सिंह, एसओपी पीसी सेट्टी, आरबी चौधरी, एएफएम पीसी मंडल, आरआर मकीजा, जेपी सिन्हा, एमके तिवारी, बीके सिन्हा, रामानंद प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.बॉक्स :::शपथ की सामग्रीहम भारत के लोक सेवक सत्य, निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों मे ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे….जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से काम करेंगे.