बेरमो फोटो जेपीजी 27-17 गेहूं सुखाते व्रतीचंद्रपुरा. विद्युत नगरी चंद्रपुरा में छठ पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ स्थानीय प्रबंधन ने दामोदर नदी के तट पर घाटों का निर्माण कराया है़ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों व श्रद्वालुओं को प्लांट के अंदर से नदी जाने का अनुमति दी है़ इधर, काफी संख्या में व्रतियों ने दो दिनों के बाद सोमवार को निकली धूप में गेहूं को सुखाया़ बाजार में सूप व डलिया की बिक्री भी हो रही है़ चंद्रपुरा का बाजार भी छठ पर्व को लेकर सज धज कर तैयार है़
चंद्रपुरा में छठ पर्व की तैयारी पूरी
बेरमो फोटो जेपीजी 27-17 गेहूं सुखाते व्रतीचंद्रपुरा. विद्युत नगरी चंद्रपुरा में छठ पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ स्थानीय प्रबंधन ने दामोदर नदी के तट पर घाटों का निर्माण कराया है़ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों व श्रद्वालुओं को प्लांट के अंदर से नदी जाने का अनुमति दी है़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है