तारमी में भी जागरूकता सप्ताह
बेरमो फोटो जेपीजी 27-18 शपथ लेते कर्मी व अधिकारी भंडारीदह सीसीएल तारमी परियोजना में पीओ पीएल केवट की अध्यक्षता में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. पीओ ने अधिकारियों व कर्मियों को ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ दिलायी. उन्होंने समाज व कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की ललक पर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 27-18 शपथ लेते कर्मी व अधिकारी भंडारीदह सीसीएल तारमी परियोजना में पीओ पीएल केवट की अध्यक्षता में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. पीओ ने अधिकारियों व कर्मियों को ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ दिलायी. उन्होंने समाज व कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की ललक पर बल दिया. भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आगे आने की जरूरत बतायी. मौके पर अभियंता एसके झा, श्रमिक प्रतिनिधि बूटल महतो, यूपी ठाकुर, आरसी प्रसाद, केएस झा, सतीश कुमार, डीके रजक, बुटल महतो, हरिहर प्रसाद, आरके गुप्ता, एमके जगबंधु, बी पासवान, जेपी शुक्ला, आरएस प्रसाद, विनोद कुमार, शंभु प्रसाद, प्रदीप गिरि, विकास तिवारी, एस प्रजापति, अर्जुन चौहान, सुनील गिरि आदि उपस्थित थे.