शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटें अधिकारी : डीआइजी

27 बोक 09 (बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी.)चुनाव के मद्देनजर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस का अभियान होगा तेजछठ घाट पर पुलिस व्यवस्था होगी दुरुस्तसंवाददाता, बोकारोआगामी विधानसभा चुनाव व छठ पूजा के मद्देनजर कोयला क्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

27 बोक 09 (बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी.)चुनाव के मद्देनजर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस का अभियान होगा तेजछठ घाट पर पुलिस व्यवस्था होगी दुरुस्तसंवाददाता, बोकारोआगामी विधानसभा चुनाव व छठ पूजा के मद्देनजर कोयला क्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की. बैठक का आयोजन सोमवार की दोपहर सेक्टर एक बी स्थित एसपी कार्यालय में हुआ. इस दौरान एसपी जितेंद्र सिंह, चास व बोकारो के सभी डीएसपी व सीआरपीएफ अधिकारी मौजूद थे. डीआइजी ने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों को अभी से ही चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाने का निर्देश दिया. कहा : किसी भी सूरत में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियान तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ पूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चास-बोकारो के सभी छठ घाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया. अर्घ्य के दौरान पुलिस बल घाट पर पैदल पेट्रोलिंग करेंगे. टाइगर मोबाइल व ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे.30 टाइगर मोबाइल की पोस्टिंगबोकारो. एसपी जितेंद्र सिंह ने चास व बोकारो की विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 30 टाइगर मोबाइल का ट्रांसफर किया है. सभी को निर्धारित समय पर क्षेत्र में चुस्त दुरुस्त रह कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. तीन पाली में सभी टाइगर मोबाइल की ड्यूटी निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version