महापर्व में भी नही हुई तालाबों की सफाई

बेरमो फोटो जेपीजी 27-22 गुंजरडीह तालाब नावाडीह. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भी नावाडीह प्रखंड के कई बड़े तालाबों की साफ-सफाई नहीं हो सकी. नतीजतन इस वर्ष छठ व्रतियों को कई तरह की परेशानी होगी. खरपीटो पंचायत के खइयोखर में लगभग नौ एकड़ में फैला बड़ा तालाब गंदगी से पटा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 27-22 गुंजरडीह तालाब नावाडीह. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भी नावाडीह प्रखंड के कई बड़े तालाबों की साफ-सफाई नहीं हो सकी. नतीजतन इस वर्ष छठ व्रतियों को कई तरह की परेशानी होगी. खरपीटो पंचायत के खइयोखर में लगभग नौ एकड़ में फैला बड़ा तालाब गंदगी से पटा हुआ है. यहां खरपीटो, खइयोखर, बदाही गांव के सैकड़ों श्रद्धालु छठ पर्व पर अर्घ्य देने पहंुचते हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का भी यहां असर नहीं पड़ा. इसी तरह गुंजरडीह पंचायत के लगभग नौ एकड़ में फैला परगनैत बांध भी काफी गंदगी व जलकुंभी से पटा हुआ है. तालाब के आसपास फैली गंदगी से काफी दुर्गंध भी आती है. यहां मुंगों, गुंजरडीह, पुरनाटांड़, गांधीनगर के लोग छठ पर्व पर पूजन-अर्चन व अर्घ्य देते हैं. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी छठ को लेकर साफ-सफाई में कोई दिलचस्पी नहीं ली. गंदगी से भरे तालाब घाटों में ही व्रती अर्घ्य देंगे.

Next Article

Exit mobile version