बीडीओ ने नेताओं के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, फुसरो नगर आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सोमवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ किरण सोरेंग ने प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, फुसरो नगर आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सोमवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ किरण सोरेंग ने प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसलिए चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन होगा. चुनाव प्रक्रिया जारी रहने तक आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से प्रभावी रहेगी. जिन पार्टियों ने बैनर-पोस्टर आदि सार्वजनिक स्थलों में लगा रखे हैं, वे तत्काल इसे हटा लें. दीवार लेखन को पूर्ण रूप से मिटाया जाना है. उन्होंने कहा कि सीसीएल, डीवीसी, सरकारी क्वार्टरों व स्थलों में राजनीतिक दलों के झंडा बैनर, पोस्टर आदि लगाना पूरी तरह वर्जित है. दलों के कोई भी आयोजन बगैर अनुमति के नहीं किये जायें. बैठक में कांग्रेस के महारुद्र नारायण सिंह, शिवनंदन चौहान, भाकपा के जवाहरलाल यादव, आजसू के भैरव महतो, झामुमो के मुनीलाल महतो, सीपीएम के अख्तर खान, आरजेडी के मो सरफुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version