मो ग्यासुद्दीन अध्यक्ष व डॉ परवेज बने महासचिव

28 बोक 28 – नव निर्वाचित अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी – बोकारो इस्पात अंजुमन कमेटी का चुनाव – कार्यकारिणी समिति का भी हुआ गठनसंवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात अंजुमन कमेटी का चुनाव रविवार को सेक्टर नौ स्थित जामा मसजिद में संपन्न हुआ. नयी कमेटी में अध्यक्ष मो ग्यासुद्दीन अंसारी, महासचिव डॉ परवेज नैय्यर, कोषाध्यक्ष इशहाक अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

28 बोक 28 – नव निर्वाचित अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी – बोकारो इस्पात अंजुमन कमेटी का चुनाव – कार्यकारिणी समिति का भी हुआ गठनसंवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात अंजुमन कमेटी का चुनाव रविवार को सेक्टर नौ स्थित जामा मसजिद में संपन्न हुआ. नयी कमेटी में अध्यक्ष मो ग्यासुद्दीन अंसारी, महासचिव डॉ परवेज नैय्यर, कोषाध्यक्ष इशहाक अंसारी ने कार्यभार संभाला. बोकारो इस्पात अंजुमन कमेटी का चुनाव हाजी अब्दुल सलाम, निजाम अंसारी, उसमान अंसारी, इदरीश अंसारी, अताउल्ला अंसारी के देखरेख में संपन्न हुआ. चुनाव स्थल पर सेक्टर नौ थाना प्रभारी दलबल के साथ मौजूद थे. नयी कार्यकारिणी सदस्यों में इश्ताक अंसारी, हाजी सलीम अंसारी, हाफीजुद्दीन अंसारी, नुरूल अमीन अंसारी, मुर्शीद आलम, सब्बीर अंसारी, रसमुल अली अंसारी को शामिल किया गया.समाज का विकास लक्ष्य हमारा : नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया : कमेटी का मुख्य मकसद समाज का विकास है. गरीबों, असहायों व पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में लाना प्राथमिकता होगी. पुरानी कमेटी ने भी काफी अच्छा कार्य किया था. नयी कमेटी पुरानी कमेटी के अधूरे कायोंर् को पूरा करेगी. साथ ही समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कर आम लोगों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य की विशेष जानकारी उपलब्ध करायेगी. इससे न केवल समाज का विकास होगा, बल्कि हम विकास की रफ्तार में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version