झारखंड में कुड़मी समुदाय की उपेक्षा : प्रो मुरलीधर
तलगडि़या. अखिल भारतीय सरना आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक बिजुलिया में हुई. अध्यक्षता कुडमाली लिपि कुडू़म लिपढ़ के अविष्कारक जाहेर कवि प्रो मुरलीधर महतो ने की. कहा : वर्ष 2000 से ही झारखंड के कुड़मी समुदाय को आदिवासी की सूची में शामिल करने को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच पत्राचार हुआ था […]
तलगडि़या. अखिल भारतीय सरना आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक बिजुलिया में हुई. अध्यक्षता कुडमाली लिपि कुडू़म लिपढ़ के अविष्कारक जाहेर कवि प्रो मुरलीधर महतो ने की. कहा : वर्ष 2000 से ही झारखंड के कुड़मी समुदाय को आदिवासी की सूची में शामिल करने को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच पत्राचार हुआ था व अनुशंसा की गयी थी. 14 साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है. मौके पर रतिलाल महतो, अमीनचंद्र महतो, भुवन चंद्र महतो, राम विलास महतो, अजीत महतो, शीतला देवी, अबला देवी आदि मौजूद थे. बैठक 29 को तलगडि़या. चंदनकियारी विस मासस प्रखंड कमेटी की बैठक 29 अक्तूबर को चंदनकियारी में होगी. इसमें चुनाव से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श होगा. यह जानकारी सुदामय शेखर ने दी.