प्रतियोगिता से होता है बुद्धि का विकास : योगेंद्र
28 बोक 30 – महुवाटांड में क्विज प्रतियोगिता का उदघाटन,गोमिया. जय हिंद क्लब महुवाटांड़ की ओर से मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आजसू के केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो ने द्वीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का विकास दुगुनी गति से होता है. प्रतियोगिता […]
28 बोक 30 – महुवाटांड में क्विज प्रतियोगिता का उदघाटन,गोमिया. जय हिंद क्लब महुवाटांड़ की ओर से मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आजसू के केंद्रीय महासचिव योगेंद्र महतो ने द्वीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का विकास दुगुनी गति से होता है. प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. बेहतर प्रदर्शन के लिए अंजलि कुमारी, सोहराय कुमार, बिट्टू कुमार, नसीमा परवीन, राजेश प्रजापति को उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य आनंद महतो ने सम्मानित किया. मौके पर उप प्रमुख गिरधारी महतो, मदन महतो, चंद्रशेखर महतो, सेवालाल महतो, भगवान दास, कमलेश कुमार महतो, राधाराम महतो, मुंशी महतो आदि उपस्थित थे.