बोकारो. 29 अक्तूबर से होने वाले दिशोम सोहराय महोत्सव को लेकर दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को दिशोम जाहेरगठ सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता महासचिव महावीर मरांडी ने की. सोहराय महोत्सव 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा होंगे. इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. मौके पर ट्रस्ट के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.बीपीएससीएल : सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2014बोकारो. बोकारो पावर प्लाइ कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (बीपीएससीएल) में 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2014 मनाया जा रहा है. मंगलवार को नैतिकता व सतर्कता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सतर्कता अधिकारी अखिलेश बंब ने बताया कि नैतिकता के विकास से ही सतर्कता के प्रति स्वाभाविक जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा : जरूरत से अधिक आवश्यकता की लालसा ही मनुष्य के आचरण को भ्रष्ट कर देती है. मौके पर कंपनी के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.
सोहराय महोत्सव आज से शुरू
बोकारो. 29 अक्तूबर से होने वाले दिशोम सोहराय महोत्सव को लेकर दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को दिशोम जाहेरगठ सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता महासचिव महावीर मरांडी ने की. सोहराय महोत्सव 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि बीएसएल सीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement