सीओ ने उखाड़ा बैनर, पोस्टर व झंडा
आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन बेरमो फोटो जेपीजी 30-18 बैनर को उखाड़ कर ले जाती पुलिसगांधीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रशासन सक्रिय हो गया है. बुधवार को बेरमो सीओ सह प्रभारी बीडीओ किरण सोरेंग ने अभियान चला कर गांधीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये […]
आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन बेरमो फोटो जेपीजी 30-18 बैनर को उखाड़ कर ले जाती पुलिसगांधीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रशासन सक्रिय हो गया है. बुधवार को बेरमो सीओ सह प्रभारी बीडीओ किरण सोरेंग ने अभियान चला कर गांधीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनर, पोस्टर व झंडा को हटा दिया. अभियान में गांधीनगर थाना प्रभारी एमके तिवारी के अलावा पुलिस बल शामिल थे. जरीडीह बाजार, वैदकारो, गांधीनगर, कुरपनिया, चार नंबर, संडेबाजार, फ्राइडे बाजार में लगाये गये बैनर व पोस्टर को उखाड़ा गया. सीओ किरण सोरेंग ने कहा : आदर्श आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों को करना है. इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को दे दी गयी है. सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये बैनर-पोस्टर व झंडे नहीं हटाया गया तथा दीवार लेखन को नहीं मिटाया गया तो संबंधित राजनीतिक दलों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.